लोग मृत्यु पर भी अपनी घटिया सोच दिखा देते हैं। पढ़िये दिलीप साहब के बारे में राय ...

7 जुलाई 2021 सुबह जब लोंगों को खबर मिली बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार जी नहीं रहे तो लोगों के जहन में उनके किरदार उतरने लगे। दिलीप साहब थे ही ऐसी शख्शियत उनके चाहने बाले भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में हैं। सिनेमा जगत के बाहर के लोग भी उनके प्रसंसक थे। लोगों को उनके निधन के समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ। 

वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने ट्विटर के जरिये दिलीप साहब के लिए बहुत उल्टा सीधा लिखा। जिनमे एक नाम सुरेश चव्हाणके का भी है। सुरेश चव्हाणके सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार हैं। जिन्होंने पत्रकारिता की मर्यादा को धूमिल करते हुए इस ट्वीट किया जिसपर लोंगों ने इन्हें बहुत बुरा भला कहा।  

Dilip Kumar



सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर लिखा -
जिस दिलीप कुमार नाम से प्रसिद्धी,  पैसा और प्रतिष्ठा पायीं उस नाम के अनुसार जलाया जायेगा या यूसुफ़ खान नाम से दफ़नाया जायेगा? 
ट्वीट देखें - 


अन्य यूज़र्स ने को फटकार लगाते हुए ट्वीट रिप्लाई किए

यूज़र्स ने लिखा -

अगर आप मृतक के प्रति संवेदना जाहिर नही कर सकते, तो कृपा करके ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके उनकी आत्मा को ठेस न पहुचाये।
रिप्लाई देखें -


वहीं दूसरे यूज़र्स ने लिखा -
तुम एक बहुत ही घटिया सोच के आदमी हो। तुम इंसान तो नहीं हो सकते। तुम निहायती घटिया, बेशर्म और मूर्ख आदमी हो। 
सनातन संस्कृति के अनुसार दुश्मन के मरने पर भी शोक व्यक्त किया जाता है। 
लेकिन तुम तो जहर उगल रहे है। तुम न तो सनातनी हो और न ही इंसान। 
तुम एक मूर्ख और घटिया आदमी हो  


अन्य यूज़र्स ने भी अच्छे से फटकार लगाई सुरेश चव्हाणके का ट्वीट इनकी मानसिकता को दर्शाता है। लोंगो ने जमकर इनके ट्वीट के बारे में गुस्सा जाहिर किया। खबर लिखे जाने तक सुरेश चव्हाणके को अच्छी मात्रा में गालियां पड़ चुकी थी।  



Tags