7 जुलाई 2021 सुबह जब लोंगों को खबर मिली बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार जी नहीं रहे तो लोगों के जहन में उनके किरदार उतरने लगे। दिलीप साहब थे ही ऐसी शख्शियत उनके चाहने बाले भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में हैं। सिनेमा जगत के बाहर के लोग भी उनके प्रसंसक थे। लोगों को उनके निधन के समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ।
वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने ट्विटर के जरिये दिलीप साहब के लिए बहुत उल्टा सीधा लिखा। जिनमे एक नाम सुरेश चव्हाणके का भी है। सुरेश चव्हाणके सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार हैं। जिन्होंने पत्रकारिता की मर्यादा को धूमिल करते हुए इस ट्वीट किया जिसपर लोंगों ने इन्हें बहुत बुरा भला कहा।
सुरेश चव्हाणके ने ट्वीट कर लिखा -
जिस दिलीप कुमार नाम से प्रसिद्धी, पैसा और प्रतिष्ठा पायीं उस नाम के अनुसार जलाया जायेगा या यूसुफ़ खान नाम से दफ़नाया जायेगा?
ट्वीट देखें -
जिस दिलीप कुमार नाम से प्रसिद्धी, पैसा और प्रतिष्ठा पायीं उस नाम के अनुसार जलाया जायेगा या यूसुफ़ खान नाम से दफ़नाया जायेगा? #DilipKumar https://t.co/3g5kDCG6QG
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) July 7, 2021
अन्य यूज़र्स ने को फटकार लगाते हुए ट्वीट रिप्लाई किए
यूज़र्स ने लिखा -
अगर आप मृतक के प्रति संवेदना जाहिर नही कर सकते, तो कृपा करके ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करके उनकी आत्मा को ठेस न पहुचाये।रिप्लाई देखें -
अगर तेरे मां बाप बीवी बच्चों ने तुझे थोड़ा सा प्यार दीया होता तो शायद तू इतना बड़ा गधा नही होता
— Shreemi Verma (@shreemiverma) July 7, 2021
वहीं दूसरे यूज़र्स ने लिखा -
तुम एक बहुत ही घटिया सोच के आदमी हो। तुम इंसान तो नहीं हो सकते। तुम निहायती घटिया, बेशर्म और मूर्ख आदमी हो।सनातन संस्कृति के अनुसार दुश्मन के मरने पर भी शोक व्यक्त किया जाता है।लेकिन तुम तो जहर उगल रहे है। तुम न तो सनातनी हो और न ही इंसान।तुम एक मूर्ख और घटिया आदमी हो
तुम एक बहुत ही घटिया सोच के आदमी हो। तुम इंसान तो नहीं हो सकते। तुम निहायती घटिया, बेशर्म और मूर्ख आदमी हो।
— Arpan Singh Shakya (@arpanshakya) July 7, 2021
सनातन संस्कृति के अनुसार दुश्मन के मरने पर भी शोक व्यक्त किया जाता है।
लेकिन तुम तो जहर उगल रहे है। तुम न तो सनातनी हो और न ही इंसान।
तुम एक मूर्ख और घटिया आदमी हो
अन्य यूज़र्स ने भी अच्छे से फटकार लगाई सुरेश चव्हाणके का ट्वीट इनकी मानसिकता को दर्शाता है। लोंगो ने जमकर इनके ट्वीट के बारे में गुस्सा जाहिर किया। खबर लिखे जाने तक सुरेश चव्हाणके को अच्छी मात्रा में गालियां पड़ चुकी थी।
— सस्ता ट्रोलर (@Sasta_Troller) July 7, 2021