WhatsApp को दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कुछ महीनों से whatsapp अपनी new privacy policy को लेकर चर्चा में है. इसी को देखते हुए दूसरे messaging platform अपना aplicacion पेश कर रहे हैं।
Telegram के बाद इसमें शामिल होने वाली नई कंपनी google है. tech दिग्गज google ने android और ios यूजर्स के लिए Google chat app को रोल आउट कर दिया है।
Google chat app / गूगल चैट ऐप जीमेल एप्लिकेशन के अंदर इंटीग्रेट किया गया है और यह अब इसके ईकोसिस्टम का पार्ट है जिसमें रूम्स, जीमेल, मीट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. अब तक केवल गूगल वर्कस्पेस यूजर ही इस चैट ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन अब गूगल ने इसे जीमेल के सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है।
Google chat app क्या है?
Google chat app हैंगआउट ऐप का रिप्लेसमेंट जो माइक्रोसॉफ्ट टीम और स्लैक की तरह डायरेक्ट मैसेज और टीम चैट रूम सुविधा देता है. इस चैट ऐप को शुरुआत में गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स को ही इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई थी।
Google chat app कैसे इस्तेमाल होगा ?
आईफोन और आईपैड यूजर्स Google chat app को जीमेल इंटरफेस से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मीट, रूम्स और मेल भी शामिल है. हालांकि एंड्रॉयड यूजर्स को अभी इंतजार करना होगा क्योंकि कंपनी ने अभी तक इस प्लेटफ़ॉर्म पर लॉन्च नहीं किया है. इसका एंड्रॉयड वर्जन जल्द ही आने की उम्मीद है।
Google chat app का इस्तेमाल ऐसे करें
यदि आप आईफोन और आईपैड यूजर्स हैं, तो Google chat app का उपयोग करने के इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर के जरिए जीमेल एप्लिकेशन को अपडेट करना होगा।
2. इसके बाद स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में सैंडविच मेनू पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें और फिर अपने पर्सनल गूगल अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद सलेक्ट चैट ऑप्शन पर क्लिक करके मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म को इनेबल करना होगा।