नागिन के किरदार के तैयार हुईं श्रद्धा कपूर
![]() |
image source - instag.. Read Article in App save 80% Data |
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म नागिन में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने वाली हैं. हाल ही में अभिनेत्री को लोकप्रिय टेलीविजन श्रृंखला नागिन पर आधारित 3 फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए साइन किया गया है. इसे लेकर श्रद्धा कपूर काफी खुश हैं. श्रद्धा कपूर ने कहा कि मेरे लिए स्क्रीन पर नागिन का रोल अदा करना सौभाग्य की बात है.
![]() |
image Source - insta |
मैं अपनी आइडल श्रीदेवी मेम को नगीना और निगाहें जैसी फिल्मों को देखकर बड़ी हुई हूँ, प्रेरित हुई हूँ. और उसी तरह की फिल्मों में काम करना चाहती थी यह प्रतिष्ठित किरदार निभाने जैसा है. जिसे दर्शकों ने हमेसा सराहा है. इस फिल्म को VFX के द्वारा बनाया जा सकता है.