क्यों लगाई उच्चतम न्यायालय ने योगी सरकार की क्लास
![]() |
image source - instagram |
Yogi government gets reprimanded by Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट Supreme court ने आज sex workers को राशन मुहैया नहीं कराने पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार uttar pradesh kee yogee sarakaar को फटकार लगाई है.
साथ ही शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट Supreme court ने एक बार फिर राज्यों से तुरंत इनकी पहचान कर राशन पहुंचाने का निर्देश देते हुए सभी को 4 हफ्ते में पूरी रिपोर्ट तलब करने को कहा है.
मालूम हो कि कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण कई तवकों का काम ठप पड़ा था. इसी को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने बीते दिनों सभी राज्यों से सेक्स वर्करों को राशन उपलब्ध कराने को कहा था.
राशन कार्ड और राशन मिलने की देरी पर अदालत ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को फटकार लगाई है. शीर्ष अदालत ने योगी सरकार से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 4 हफ्ते का समय दिया गया था.
लेकिन राज्य सरकार ने अब तक कोई ठोस काम नहीं किया है. साथ ही अदालत ने टिप्पणी की कि 4 हफ्ते तक बिना राशन के कोई कैसे जीवित रह सकता है.