वैज्ञानिको के अनुसार यदि भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आ गई तो यह बच्चों के लिए घातक होगी। बच्चों को कोरोना से सुरक्षित कैसे रखें इस खतरे को देखते हुए जरूरी है कि हम खुद के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी ध्यान दें। WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाकर बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकता है।
यहाँ हम आपको कुछ लक्षण और उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हें समझकर आप बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रख सकते हैं।
ये हो सकते हैं लक्षण
1- यदि लाल चकत्ते से दिखें तो सतर्क हो जाएं।
2- बच्चे को 1-2 दिन से ज्यादा बुखार न रहने दें।
3- बच्चे के पैर और शरीर पर लाल चकत्ते हो जाएं।
4- बच्चे के चेहरे का रंग यदि नीला दिखने लगे।
5- बच्चे को ज्यादा उल्टी-दस्त की समस्या हो।
6- यदि बच्चे के हाथ-पैर में सूजन आने लगे।
बच्चों को कोरोना से सुरक्षित कैसे रखें / उपाय
यहाँ बताये गए उपाय कोरोना के आलावा भी बच्चे को स्वस्थ रख सकते हैं।
1- बच्चों को गुब्बारे फुलाने के लिए दें जिससे उनके फेफड़ों को मजबूती मिले।
2- पीने के लिए गुनगुना पानी दें, जिससे संक्रमण का खतरा कम होगा।
3- यदि बच्चा थोड़ा बड़ा है तो उसे सांस वाली एक्सरसाइज कराएं।
4- बच्चों की इम्यूनिटी (रोगप्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने के लिए खट्टे फल खाने के लिए दें।
5- बच्चों को बैक्टीरियल इंफेक्शन और वायरल इंफेक्शन से बचाने के लिए हल्दी वाला दूध दें।
6- बच्चों को इस बीमारी के बारे में सावधानी से समझाएं, उन्हें डराएं नहीं।
7- ज्यादा मोबाइल और टी वी न दिखायें। खासकर ऐसी खबरों को दिखाने से बचे जो बच्चों के दिमाग को प्रभावित करती हों।
8- यदि बच्चा 6 साल से बड़ा है तो बाहर जाने पर बच्चों को मास्क लगाएं साथ ही, ध्यान रहे यदि बच्चा दो साल से छोटा है तो मास्क न लगाएं। माता-पिता बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी दें। बच्चों को बार-बार हाथ धोने की याद दिलाएं। जिससे आप बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रख सकते हैं।
नोट - जरुरी नहीं है इनमें से कोई एक दो लक्षण होने पर बच्चे को कोरोना ही हो। बच्चे की जाँच और डॉक्टर का परामर्श जरुरी है। ये ध्यान रहे कि बच्चों को कोरोना से सुरक्षित कैसे रखें इसलिए साबधानी रखें।