मौसम का बदला मिजाज, दिखाया रौद्र रूप

इस बर्ष आँधी आने की शुरुआत कुछ जल्दी ही हो गई 2 दिन से बदल रहे मौसम ने आज अपना रूप दिखा ही दिया रात 9 बजे उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भयंकर आँधी के साथ बारिश भी हुई।
लगभग 2 घण्टे तक चली धूल भरी आँधी में सड़क किनारे खड़े पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। आँधी के बाद रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक हो गई। 

जानकारों की माने तो इस बारिश से उत्तर भारत मे खड़ी गेहुँ की फसल को नुकसान हो सकता है। क्योंकि अगले 15 दिन में गेहूँ की कटाई शुरू होने बाली थी।
Tags