SFTS वायरस
चीन का नाम बदल कर अब वायरस कर देना चाहिए। रोज नए नए वायरस पैदा कर रहा है। अभी दुनियां कोरोना से उभर भी नहीं पाई है और चीन में नए वायरस ने जन्म ले लिया है।
इस वायरस का नाम है - एस एफ टी एस (SFTS) चीन में अब तक इस वायरस से 7 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 67 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। SFTS Virus ने चीन में तवाही मचानी शुरू कर दी है। दुनियां से कोरोना का सच छुपाने बाले चीन में इस वायरस ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है।
कहाँ से फैल रहा है SFTS वायरस
आम तौर पर जानवरों में पाया जाने बाला कीड़ा जिसे देहाती भाषा मे किलनी (किलौनी) बोलते है। जो कि पशुओं का खून चूस कर अपने आप को जिंदा रखता है।इन्हीं कीड़ों से यह वायरस फैलता है।
चीनी मीडिया के मुताबिक ये वायरस कोरोना से भी खतरनाक है। अभी तक चीन में 67 लोग उस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। चीन की मीडिया का दावा है कि ये वायरस बहुत ही जल्दी इंसान से इंसान में फैलने की छमता रखता है। अभी तक इस वायरस को कोई इलाज नहीं है। इस वायरस के साथ साथ चीन में एक स्वाइन फ्लू फैलाने वाला भी वायरस मिला है।
In English -
SFTS virus should be renamed after China and virus Everyday is creating new new viruses. The world has not yet emerged from corona and the new virus has evolved in China. The virus is named SFTS (SFTS) of seven deaths in China by now.
In the same way 67 people are infected by this virus. The SFTS virus has started dismantling the fabric in China. In China, the true hiding of the corona from the world, the virus started striking kohram,
where it is spreading from, the SFTS virus is commonly found in animals, called the ticks in the rural language. The virus is transmitted by these insects which suck the blood of animals and keeps itself alive.
According to the Chinese media, the virus is more dangerous than the corona. 67 people in China have already succumbed to the virus. China's media claims the virus has the ability to spread from person to person very quickly.
There is no cure for this virus yet. In addition to the virus, a swine flu - influenza has also been found in China.