कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन तैयार - covaccine in india

पूरा विश्व कोरोना महामारी से परेशान है। कोरोना वायरस के चलते अब तक लाखों अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं दुनियां में करोड़ों लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। दुनिया भर में इस वायरस की वैक्सीन बनाने के प्रयास जारी हैं। वहीं भारत भी इसमें पीछे नहीं है।




आई सी एम आर तथा एन आई वी के संयुक्त प्रयास से हैदराबाद में स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमटेड के द्वारा विश्व की पहली सम्भावित स्वदेसी वैक्सीन तैयार है।  जिसका नाम कोवैक्सीन है। इस वैक्सीन को डीसीजीआई ने क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी भी दे दी है।

इस वैक्सीन के प्रथम ट्रायल के लिए देश के 12 मेडिकल इंस्टीट्यूट को चुना गया है। सम्भवतः यह वैक्सीन कोरोना वायरस को रोकने में कारगर सिद्ध हो।


  • In English


The whole world is troubled by the corona epidemic. Till now, millions have lost their lives due to Corona virus. At the same time, millions of people in the world have been affected by this virus. Efforts are on to make the virus vaccine worldwide. At the same time, India is not far behind in this.


With the joint effort of ICMR and NIV, the world's first potential vaccine is prepared by Bharat Biotech International Limited, based in Hyderabad. Whose name is covaccine. This vaccine has also been approved by DCGI for clinical trial.

12 medical institutes of the country have been selected for the first trial of this vaccine. This vaccine may be effective in preventing the corona virus.
Tags