श्री कृष्ण प्रणामी परमानन्द धाम इकदिल में पांच दिवसीय धर्म जागनी महोत्सव का आज ग्यारह सौ कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा का मन्दिर के संस्थापक स्वामी श्री परमानन्द जी महाराज ने आरती पूजन एवं ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया।
श्री कृष्ण प्रणामी परमानंद धाम के शुभ स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष होने वाले वार्षिक उत्सव की तरह इस बार विशाल कलश शोभायात्रा मंदिर से शुरू हुई जिसमें श्री राज जी महाराज की शोभा , राधा कृष्ण जी, भारत माता, सद्गुरु देवचंद्र जी महाराज, निष्कलंक बुद्धावतार महामती प्राणनाथ जी महाराज, आदि की मनोहरी एवं आकर्षक झांकियां रहीं उनके पीछे दोपहिया एवं अन्य वाहनों के साथ बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए थे, यह यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर समूचे इकदिल नगर का भ्रमण करते हुए फोरलेन हाईवे से होकर वापस परमानन्द धाम में पहुंचकर पूर्ण की गई। इस बीच नगर में जगह जगह जनमानस ने पुष्प वर्षा करके कलश यात्रा का एवं परमानंद जी महाराज का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
आज से प्रारंभ हुए इस पांच दिवसीय भव्य एवं आकर्षक धार्मिक आयोजन में समूचे देश से आचार्य, संत, गुरुजन, विद्वान एवं अन्तर्राष्ट्रीय संगीतज्ञ भी भाग लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
शोभायात्रा में अर्पण सिंह, आचार्य समर्पण जी महाराज, मनीष गोलवारा, शास्त्री वेद प्रकाश, शेखर गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश शाक्य, राकेश शाक्य, रामगोपाल, विहिप नेता कल्यान सिंह कुशवाहा, रमाकांत, अजय सिंह कुशवाहा, उमेश चंद्र राजपूत डुल्ले, विवेक शाक्य, साध्वी रेखा देवी, रामसेवक बाबूजी, आदि सैकड़ों की संख्या में भक्त गण एवं अनुयायियों ने भाग लिया। परमानंद धाम के स्वामी ने बताया कि 1 मार्च को यहां यज्ञ की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।