![]() |
मोहम्मदू बुहारी जो की नाइजिया के राष्ट्रपति है। उन्होंने इस घटना की निंदा की है। सूत्रों के मुताबिक यह घटना कोशोबे की है। बुहारी ने बचे हुए लोगों की हर सम्भव मदत का एलान किया है उनके मुताबिक यह काम बोको हराम के लड़को का है क्योंकि बोको हराम के लड़कों द्वारा पहले भी ऐसी घटनाओ को अंजाम देने की कोशिश की गई है।