खरगोश की तरह दिखने वाला ये नन्ना जीव इंसान की तरह है समझदार

एशिया, यूरोप तथा पश्चिमी अमेरिका में पाए जाने वाले बड़े चूहे के आकार के "पिका" नामक जीव को बहुत चतुर और अग्रसोची जीव माना जाता है। झबरे रोए वाला नन्ना सा यह जीव वास्तव में खरगोश परिवार का सदस्य है। जो अपनी अग्रसोच के कारण ही सर्दियों के लिए गर्मी के मौसम में ही भोजन का प्रबंध करना शुरू कर देता है।

इसे भी जरूर पढ़ें - आप खुद के बारे में नहीं जानते होंगे ये आश्चर्य जनक बातें

सर्दी के मौसम में इसे चारे (खाना) की कमी ना हो इसके लिए यह गर्मियों में ही घास के गट्टे बनाने शुरू कर देता है। सर्दियों के लिए भरपेट चारे का प्रबंध करने के लिए यह गर्मियों में पहले तो घास एकत्रित करता है फिर उसे सुखाता है और जब घास पूरी तरह सूख जाती है तब उसकी गठरी बनाकर उसे चट्टानों के बीच छुपा देता है। और फिर सर्दियों में बड़े मजे से भोजन का आनंद लेता है। दूसरे प्राणियों की तरह यह सर्दियों में शीत निद्रा में नहीं सोता।

खरगोश की तरह दिखने वाला ये नन्ना जीव इंसान की तरह है समझदार

Tags