प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोरोना का खतरा Modi

5 अगस्त को राममंदिर भूमि पूजन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी अयोध्या गए थे, वहाँ और भी अन्य संत तथा मुख्यमंत्री योगी सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद थी।



प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने बाले अयोध्या रामजन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। गुरुबार को सुबह तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वो इस समय मथुरा में थे।


महन्त नृत्य गोपाल दास जन्माष्टमी पर ठाकुर जी को जलाभिषेक करने गए थे, जलाभिषेक के समय सभी कार्य उनके शिष्य ने ही सम्पन्न किये। रात्रि विश्राम के लिए वो स्टेट बैंक के पास स्थित राममंदिर में ठहरे हुए थे।

गुरुवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ने पर उनका चेकअप कराया गया तो वो कोरोना पोसिटिव निकले। उन्हें तेज बुखार के साथ सांस लेने में भी दिक्कत है। 

बेहतर इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम में शिफ्ट किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी तथा हॉस्पिटल में बात की डॉ त्रेहन से बात कर उनके बेहतर इलाज के लिए अनुरोध किया।


Tags