वहीं अब ये खबर आ रही है, रंगीन मिजाजी ओली अपने आशिकाना अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस समय नेपाल में चीन की राजदूत होऊ यांगी और ओली के कुछ अलग की खबर चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होऊ यांगी नेपाल के आर्मी हेडक्वॉर्टर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक बेरोकटोक आ जा सकती है। उन्हें रोकने बाला कोई नहीं है।
आलाधिकारियों का कहना है। कि नेपाल में मॉडल की तरह दिखने बाली होऊ यांगी का रसूक इतना है कि वहां की राष्ट्रपति स्वयं उनके लिए भोज का आयोजन करती हैं। नेपाल के मंत्रिमंडल के सदस्य उनके साथ फोटो खिंचा कर अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं। होऊ यांगी भी आये दिन सोशल मीडिया पर इन फ़ोटो को शेयर करती रहती हैं।
नेपाल न्यूज़ के अनुसार इस समय प्रधानमंत्री ओली जो भी भारत विरोधी काम कर रहे हैं। वह सब चीन की राजदूत होऊ यांगी के इसारे पर ही हो रहा है। फिलहाल के0पी0 ओली अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में हैं।
- In English
Due to the anti-India move and growing love towards China, there is a lot of resentment within his party against Nepal Prime Minister KP Sharma Oli.
At the same time this news is coming, the colorful Mijaji Oli is known for his romantic style. At present, there are reports of something different between Chinese Ambassador Hou Yangi and Oli in Nepal. If media reports are to be believed, Hou Yangi can come from Nepal's army headquarters to the Prime Minister's office unhindered.
The top officials say. That Bali Ho Yangi's looks like a model in Nepal is so much that the President of there organizes the banquet for him. Members of Nepal's cabinet consider themselves lucky by being photographed with them. Hou Yangi also keeps sharing these photos on social media.
According to Nepal News, at present, Prime Minister Oli is doing whatever anti-India work. All this is happening at the behest of Chinese Ambassador Hou Yangi. Currently, KP Oli is in a fix to save his chair.