Broken pieces of the sun
इसे भी जरूर पढ़ें - प्रधानमंत्री को उल्टा पड़ा दांव, जनता ने किया फैसला बदलने पर मजबूर
इटली में वैज्ञानिकों को सूरज के टूटे हुए टुकड़े मिले हैं जो कि अभी वैज्ञानिकों के लिए जो किसी आश्चर्य से कम नहीं हैं। ये टुकड़े इटली में पहाड़ों के नीचे मिले हैं। इन टुकड़ों से ये उन तथ्यों को समझने में बहुत आसानी होगी जो की अभी तक सूरज की किसी भी प्रकार की रिसर्च में नहीं पता चले हैं।
बैसे तो अभी तक वैज्ञानिक सूरज के पास जाने में समर्थ नहीं हैं लेकिन इन सूरज के टुकड़ों से यह पता लगाया जा सकेगा कि सूरज पर नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, हाइड्रोजन का क्या श्रोत है। और वहां कितनी और कैसी स्तिथी है इन गैसों की।
वैज्ञानिकों ने इन दुकड़ों पर रिसर्च सुरु कर दी है। दुनियां भर के वैज्ञानिकों के लिए सूरज पर रिसर्च करना हमेसा से रेस का मुद्दा रहा है। लेकिन इटली में मिले सूरज के ये टुकड़े वैज्ञानिकों के बहुत से सवालों के उत्तर हैं। इनकी रिसर्च में सूरज के बहुत से अनसुलझे रहस्य भी सामने आ सकते हैं।